कोरोना की जांच के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म हो गई है। आप मेडिकल स्टोर से 250 रुपए में सेल्फ टेस्ट किट लाकर घर पर दो मिनट में जांच कर सकते हैं। 15 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी। पुणे की कंपनी ‘माई लैब’ ने घर पर कोविड जांच वाली सेल्फटेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) किट बनाई है।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

‘कोवीसेल्फ’ नाम की किट को आईसीएमआर ने गुरुवार को मंजूरी दी। आईसीएमआर ने कहा, होम टेस्टिंग सिम्प्टोमेटिक (जिनमें लक्षण हों) मरीजों के लिए है। ऐसे लोग भी जांच कर सकेंगे, जो संक्रमित के सीधे संपर्क में आए हों। कोवीसेल्फ से एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच की जरूरत नहीं है।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

001 15

कोरोना की जांच के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म हो गई है। आप मेडिकल स्टोर से 250 रुपए में सेल्फ टेस्ट किट लाकर घर पर दो मिनट में जांच कर सकते हैं। 15 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी। पुणे की कंपनी ‘माई लैब’ ने घर पर कोविड जांच वाली सेल्फटेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) किट बनाई है। ‘कोवीसेल्फ’ नाम की किट को आईसीएमआर ने गुरुवार को मंजूरी दी। आईसीएमआर ने कहा, होम टेस्टिंग सिम्प्टोमेटिक (जिनमें लक्षण हों) मरीजों के लिए है। ऐसे लोग भी जांच कर सकेंगे, जो संक्रमित के सीधे संपर्क में आए हों। कोवीसेल्फ से एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच की जरूरत नहीं है।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

001 15

ऐसे करनी होगी जांच, एप पर आएगी रिपोर्ट

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

  1. स्वाब स्टिक के ऊपरी सिरे को छुए बिना दोनों नासाद्वार में 2-3 सेंटीमीटर डालकर पांच-पांच बार घुमाएं।
  2. 15 मिनट में सी व टी लाइन रंगीन हो तभी पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट 20 मिनट बाद आए तो सही नहीं मानी जाएगी। स्ट्रैप की फोटो माय लैब के एप पर डालनी होगी।
  3. स्वाब स्टिक पर बने ब्रेक प्वाइंट से उसे तोड़कर ट्यूब का नॉब बंद कर दें। ट्यूब लिक्विड की दो बूंद किट के साथ दिए टेस्ट स्ट्रेप पर डालें और इंतजार करें।
  4. किट के साथ दिए जैविक कचरे का निष्पादन करने वाला पैकेट होगा। जांच के बाद किट उसमें डालकर सही जगह पर फेंक दें।
  5. स्वाब स्टिक को ट्यूब में डालें। ट्यूब में भरे एक्सट्रैक्शन में स्वाब स्टिक को 10 बार अच्छे तरीके से घुमाएं।
    नेगेटिव

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...