AddText 03 10 12.29.12

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल योजन में गड़बड़ी उजागर होने के

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

बाद पटना प्रमंडल के 158 मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर कार्रवाई होगी।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

सबसे अधिक रोहतास के 97 मुखिया दोषी पाए गए हैं।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

नल जल योजना की जांच कराई गई तो इसका खुलासा हुआ। मामले में 78 पंचायत प्रतिनिधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई,

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

जबकि 35 अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पटना प्रमंडल प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गड़बड़ी करने वालों में पटना जिले के 25, नालंदा जिले के 19,

भोजपुर जिले के 8, बक्सर जिले के 9 तथा रोहतास जिले के 97 मुखिया शामिल हैं।

पटना जिले के 29, नालंदा जिले के 9, भोजपुर जिले के 4, बक्सर जिले के 17 तथा रोहतास जिले के 19 पंचायत प्रतिनिधियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है।

गड़बड़ी करने वालों से होगी 337 लाख की वसूली

योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों से 337 लाख की वसूली करेगा।

यह राशि नल जल योजना के लिए थी लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने पैसे का दुरुपयोग किया।

कई जगहों पर काम अधूरा है और पैसे की निकासी कर ली गई है।

र्बोंरग कराने के बाद पाइप ही नहीं बिछायी गयी है। संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों से राशि की वसूल की जाएगी।

सबसे अधिक नालंदा से 199 लाख वसूली की जानी है। पटना में 64 लाख, रोहतास में 37 लाख, बक्सर में 27 लाख तथा भोजपुर में 9 लाख की वसूली होगी।

ये है गड़बड़ी

पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 71 जगहों पर डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया था।

इसके अलावा नालंदा में 17, भोजपुर में 58, बक्सर में 8, रोहतास और कैमूर में 32-32 जगहों पर औचक निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण में पाया गया है कि ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में नल-जल का गुणवत्ता युक्त काम नहीं किया गया है।

आधे अधूरे काम के साथ-साथ कई जगहों पर कहीं पानी की टंकी तो कहीं बोरिंग करके ही छोड़ दिया गया है।

इससे नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

ज्यादातर जगहों पर पैसे की निकासी कर ली गई है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...