1620397623946

राजस्थान के टोंक जिले की उनियारा तहसील की मंडावरा ग्राम पंचायत के गांव सोलतपुरा में मीणा परिवार ने दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की है। यहां दूल्हे के परिवार 11 लाख रुपए का दहेज लौटाया है।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

हुआ यूं कि टोंक की खजूरी ग्राम पंचायत के गांव पीपरवाला के बृजमोहन मीणा रिटायर प्रधानाचार्य हैं। उनके बेटे की रामधन मीणा की सगाई टोंक जिले के गांव सोलतपुरा निवासी राधेश्याम की बेटी आरती मीणा के साथ की गई थी।

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

रामधन मीणा की सगाई

हुआ यूं कि टोंक की खजूरी ग्राम पंचायत के गांव पीपरवाला के बृजमोहन मीणा रिटायर प्रधानाचार्य हैं। उनके बेटे की रामधन मीणा की सगाई टोंक जिले के गांव सोलतपुरा निवासी राधेश्याम की बेटी आरती मीणा के साथ की गई थी।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

बृजमोहन मीणा का परिवार सगाई तय करने के लिए आरती मीणा के घर आए थे। यहां सामाजिक परंपरा एवं रीति नीति के तहत दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हा पक्ष को दहेज दिया जाता है। आरती के पिता ने भी रामधन के पिता बृजमोहन को बतौर दहेज 11 लाख 101 रुपए से भरा थाल भेंट किया।

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

बृजमोहन मीणा ने उन्हें बताया कि उनका परिवार दहेज के खिलाफ है। वे शगून के रूप में सिर्फ 101 रुपए लेंगे। बाकी 11 लाख रुपए उन्होंने वापस लौटा दिए। इस दौरान वहां पर दुल्हन के पिता राधेश्याम के अलावा दादा प्रभुलाल मीणा पूर्व सरपंच मंडावरा, रिटायर प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मीणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

हर किसी ने बृजमोहन मीणा के परिवार के इस फैसले की सराहना की। वहीं, बीएड कर रहे आरती मीणा ने कहा कि वह खुशनसीब है कि उसे दहेज के खिलाफ सोच रखने वाला परिवार मिला है। वरना दहेज के लिए तो ससुराल वाले बहुओं को मरने तक पर मजबूर कर देते हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...