1620317034727

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू के बाद मजदूरों के पलायन की पीड़ा फिर शुरू हो गई है। ऐसा ही मामला जालंधर में आधी रात को रामा मंडी चौक पर देखने को मिला। जहां 80 सीट की बस में करीब 150 मजदूरों को ठूंसा गया था। उनसे 2 से 3 हजार किराया वसूला गया।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

कुछ मजदूर गुरदासपुर व होशियारपुर तो बाकी जालंधर से चढ़ाए गए। जो मजदूर सीट में ज्यादा लोग बिठाने या किराए पर कुछ कहता तो उसके साथ मारपीट की जाती।

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

आधी रात को टैक्सी यूनियन के विरोध के बाद जालंधर कैंट पुलिस ने बस जब्त कर ली तो मजदूर सिर पर सामान लादकर पैदल ही बिहार की तरफ चल पड़े। हालांकि उनमें खौफ इतना है कि कोई अपना नाम तक बताने को तैयार नहीं हुआ।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

पलायन की पीड़ा:2 हजार से ज्यादा किराया वसूल मजदूरों को बस में ठूंस ले जा रहे थे कटिहार; विरोध करने पर पीटा

जालंधर8 घंटे पहलेआधी रात को पैदल ही सिर पर सामान रख जा रहे मजदूर।https://75addacad8409df170fcb4528fb8ed57.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू के बाद मजदूरों के पलायन की पीड़ा फिर शुरू हो गई है। ऐसा ही मामला जालंधर में आधी रात को रामा मंडी चौक पर देखने को मिला। जहां 80 सीट की बस में करीब 150 मजदूरों को ठूंसा गया था। उनसे 2 से 3 हजार किराया वसूला गया। कुछ मजदूर गुरदासपुर व होशियारपुर तो बाकी जालंधर से चढ़ाए गए। जो मजदूर सीट में ज्यादा लोग बिठाने या किराए पर कुछ कहता तो उसके साथ मारपीट की जाती।

आधी रात को टैक्सी यूनियन के विरोध के बाद जालंधर कैंट पुलिस ने बस जब्त कर ली तो मजदूर सिर पर सामान लादकर पैदल ही बिहार की तरफ चल पड़े। हालांकि उनमें खौफ इतना है कि कोई अपना नाम तक बताने को तैयार नहीं हुआ।

बस जब्त किए जाने के बाद सड़क पर खड़े मजदूर

बस जब्त किए जाने के बाद सड़क पर खड़े मजदूर

4 की जगह 6 बिठाए, पूछा तो मुझे थप्पड़ मारा, पैसे भी नहीं लौटाए
जालंधर से रात को ही लुधियाना की तरफ पैदल जा रहे श्रमिक पंकज ने कहा कि उनसे 2250 रुपए लिए। पहले कहा कि एक सीट पर चार लोग बैठेंगे। उनको बिहार छोड़ देंगे। जब बैठ गए तो 6 लोगों को बिठाने लगे। उसने कहा कि पहले तो 4 ही कहा था.

तो मुझे थप्पड़ मारा गया। मजदूरों ने कहा कि जब वो बस में बैठे तो उनसे पैसे ले लिए। इसके बावजूद उन्हें कोई टिकट नहीं दी गई। बस चुपचाप सीट पर बैठने के लिए कहा गया। फिर उन्हें जालंधर में उतार दिया गया तो उनके पैसे भी नहीं लौटाए गए। अब कोई हमें बताए कि हम क्या करें?। हम तो किसी को जानते या पहचानते भी नहीं हैं।

रात को अब हम क्या करें…. सड़क पर उतार दिया
मजदूरों ने कहा कि रात को उन्हें जालंधर में उतार दिया गया। भूख से बचने के लिए सब गांव जाना चाहते थे। इसके लिए 2 हजार से 2200 रुपए तक पैसे भी दिए। अब उन्हें उतार दिया गया है तो वो कहां जाएं? रात का वक्त है, अब फिर हमें पैदल ही रास्ते पर चलना पड़ेगा।

इस बार प्रशासन से सरकार तक खामोश
पिछले साल मार्च महीने में कर्फ्यू में मजदूर परेशान हुए तो प्रशासन से लेकर सरकार तक भरोसा दिलाती रही कि उनका ख्याल रखेंगे। मजदूर पैदल व साइकिल पर चल पड़े तो उनके लिए ट्रेन की व्यवस्था कराई। इस बार में न प्रशासन ने कोई सुध ली है और न ही सरकार इस तरफ कोई ध्यान दे रही है।

पुलिस ने केस दर्ज कर निभाई ड्यूटी
पुलिस ने इस मामले में थाना कैंट में बस के ड्राइवर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव धाणी ठेठर के राकेश कुमार और UP वाराणसी के गांव बीराभट्‌टी के रहने वाले कंडक्टर चंदन कुमार प्रजापति के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि बस में 25 सवारियां ले जाने की अनुमति है लेकिन उसके भीतर करीब 130 सवारियां बैठी थी। जिसके बारे में ड्राइवर व कंडक्टर कोई ठोस जवाब न दे सके।

साभार :- दैनिक भास्कर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...