इशान किशन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ है एक समय ऐसा भी था जब ईशान किशन का परिवार उनको क्रिकेट खिलाने में असमर्थ था. लेकिन कठिन समय होने के बाबजूद भी इशान किशन ने हिम्मत नहीं हारी और आज ईशान किशन जो मुकाम पर है वो हर युवा का सपना होता है |

Image Credit – Instagram

आपको बता दूँ की इशान किशन बाए हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ है और वो एक अच्छा विकेटकीपिंग भी कर लेते है और वो इस समय टीम इंडिया में अपना जलवा बिखेर रहे है | इतना ही नहीं इशान किशन आईपीएल में भी तहलका मचाये हुए है वो मुंबई के टीम से आईपीएल खेलते है |

Image Credit – Instagram

आपको बता दूँ की पिछले सीजन इशान किशन को मुंबई ने सबसे अधिक बोली लगाई थी 15 करोड़ रुपया वो एक इतिहास ही था. इन सभी चीजों के अलावा ईशान किशन ने इतने कम उम्र में कई इतिहास बनाये है | आपको बता डे की हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया है.

Image Credit – Instagram

जो एक इतिहास ही है इशान क्सिहन के नाम दोहरा शतक बनाने से दो इतिहास दर्ज हुआ पहला की सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी इशान किशन बन गए वहीँ सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी में भी इशान किशन का ही नाम आता है |

Image Credit – Instagram

इशान किशन की ये बचपन की तस्वीरे

Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...