bihar weather : बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाली है आपको बता दूँ की अगले कुछ दिनों में बिहार के कुछ इलाके में बारिश होने वाली है और साथ ही साथ ठंडा भी फिर से वापसी करने वाली है | बताया जा रहा है की बारिश होने के बाद कनकनी की वापसी होगी चलेगी शीतलहर.

मौसम विभाग ने साफ़-साफ़ बताया है की बिहार के कुछ हिस्सों में अले दो से तिन दिनों में बूंदा-बूंदी बारिश देखने को मिलेगी और इससे आस-पास के इलाके में ठंड भी बढ़ेगी | वहीँ एक तरफ इससे किसान ख़ुशी होंगे क्यूंकि फसल में यह बारिश बहुत फायदा करेगी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की सम्भावना है | और पछुआ हवा भी चलेगी जिससे आशंका है की ठण्ड बढ़ेगी | वहीँ एक तरफ ठण्ड का प्रकोब सूबे से धीरे-धीरे खत्म भी हो रहा है पिछले रविवार को प्रदेश में न्यूनतम पारा साढ़े सात डिग्री तक पंहुच गया है | और अधिकतम तापमान २७ डिग्री के पास

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...