अभी एक ट्रेंड चल गया है चाय बचने का आप अक्सर देखते होंगे सोशल मीडिया के माध्यम से कभी ग्रेजुएट चाय वाली कभी जेल चाय वाला तो कभी बीएड चाय वाला लेकिन एक ऐसे चाय वाला है जो चाय के धंधा करके ही अपने जीवन में जो उचाई पाया है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है |

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

image 271
Image Credit – Google

आज तक अपने जीवन में आपने तो प्रफुल्ल बिल्लोरे या MBA चाय वाला का नाम जरूर सुने होंगे mba चाय वाल जिस समय चाय बेचने की शुरुआत किया था उस समय इसे भी बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ा था लेकिन आज इतने कम समय में इतने बड़ी प्रसिद्धी हाशिल किया है ये हर कोई जानता है |

image 272
Image Credit – Google

दरअसल MBA चाय वाले ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की हम जिस समय चाय बेचने की शुरुआत किये थे मुझे इतना नहीं पता था की आगे क्या होगा कैसे होगा मैं अपने काम को पूरी मेहनत से करते गया | और एक दिन हमें सफलता भी मिल गई | उसने अपने माध्यम से दुसरे लोगों को भी मोटीवेट किया है जागरूक किया है |

image 273
Image Credit – Google

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...