आज के समय में अगर पूरी दुनिया में पढाई लिखाई के साथ-साथ गुरु की चर्चा होगी तो उस चर्चे में खान सर का नाम जरूर लिया जाएगा | आज के समय में जितना लोग किसी नेता से नहीं प्यार करते है उससे अधिक खान सर से करते है | यही वजह है की खान सर के पास आज दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल youtube चैनल है |

लेकिन इन सभी के बिच भी अभी के समय में लोग खान सर के नाम जात धर्म जानना चाहते है इसको लेकर खान सर ने कई बार अपने विडियो के माध्यम से लोगों को बताया है की | मेरा सिर्फ एक जात और एक धर्म है वह है भारतीय आपको बता डे की कुछ दिन पहले खान सर के नाम को लेकर बवाल हुआ था |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

कुछ लोग कह थे की खान सर का अमित सिंह है | तो उसके लेकर खान सर ने कहा था की मेरा सिर्फ एक नाम है वह है हिन्दुस्तानी आपलोग अक्सर देखते होंगे की खान सर अपने नाम को लेकर हमेशा विडियो में लोगों को बताते रहते है |

कुछ दिन पहले एक मशहूर टीवी शो मव गए हुए थे जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की खान सर द कपिल शर्मा शो में गए हुए थे | और वहां पर खान सर ने जो बातें बताई वो आपको भी जाननी चाहिए | वहां खान सर ने कहाँ की मैं दुनिया के सबसे टफ यूपीएससी का आ रहा है |

दरअसल उसको लेकर उन्होंने कहा है की मेरा एक सपना है खान सर ने बताया की गरीबी में जन्म लेना पाप नहीं है गरीबी के वजह से पढाई नहीं होना अब ऐसा नहीं होगा | उन्होंने आगे कहा की अभी यूपीएससी के का तैयारी करने में 2 से ढाई लाख रुपया न्यूनतम लग जाते है |

वहीँ अब इसके लिए बच्चे को मात्र साधे सात हजार रूपये देने होंगे | इसको लेकर उन्होंने एक खानी भी सुनाई खान सर ने कहा की एक लड़की मुझे बो रही थी सर शाम वाले बैच को सुबह में कर दीजिये तो इस पर खान सर ने पूछा ऐसा क्यूँ तो लड़की बोली सर शाम को दुसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है इसीलिए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...