दोस्तों आप अगर पढाई में थोडा भी रूचि रखते है तो आप एक कोर्स के बारे में आवश्य जानते होंगे जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है | यूपीएससी की जिसे देश का सबसे कठिन और कड़ा एग्जाम माना जाता है और इस परीक्षा में देश के कोने-कोने से बच्चे बैठते है |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

और हर बच्चे के दिमाग में बस एक ही सपना होता है हम IAS (Indian Administrative Service) बनेंगे आने वाले समय में या नहीं तो IPS ( Indian Police Service) सभी तैयारी करने वालो की चाहत होती है | आज हम आपको इस खबर में इन दोनों पोस्ट के बारे में बतायेंगे पुरी डिटेल्स….

आज के इस खबर में हम आपको बतायेंगे क्या है आईएस और आईपीएस में अंतर इसको लेकर अधिक लोग कन्फ्यूजन में रहते है लेकिन यह पोस्ट पढने के बाद आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जायेगी | और आज हम आपको ये भी बतायेंगे की आईएस ऑफिसर की क्या काम होती है और आईपीएस ऑफिसर की क्या काम होती है |

IAS (Indian Administrative Service) :

दोस्तों आईएस ऑफिसर उसे बनाया जाता है जो यूपीएससी में टॉप आते है | उसी को आईएस जैसे पद की जिम्मेदारी दी जाती है | आईएस का मूल रूप से काम होता है की संसद में बने कानून को अपने इलाके में लागू करवाना | साथ ही आपको बता डे की एक जिला में एक आईएस होते है जिसे लोग DM (Distric Majistrate) के नाम से भी जानते है |

IPS ( Indian Police Service) :

दोस्तों आईपीएस ऑफिसर पुलिस के मुखिया/कप्तान होते अहि जी हाँ दोस्तों इनका काम मूल रूप से लोयेन आर्डर संभालना होता है और आईपीएस की संख्या एक जिले में एक से अधिक भी हो सकते है ये जिले के संख्या के आधार पर निर्भर करता है | इसका सीधा-सीधा और सबसे सरल भाषा में समझे तोअपराध को कम करने के लिए पुलिस का एक कप्तान बना दिया जाता है जिसे आईपीएस SP (Suprintendent Of Police) कहा जाता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...