दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से सोहना का सफ़र अब चंद मिनटों में तय हो सकेगा. गुरुग्राम से सोहना तक का जो एलिवेटेड रोड 2018 से बन रहा था वह अब पूरा हो गया है. अब दिल्ली से सोहना जाने वाले लोगो के लिए जाम की समस्या खत्म हो गई है. यह रोड 6 लेन की बनी है. गुरुग्राम सोहना रोड को 2 फेज में कम्पलीट किया गया है.

लगेंगे सिर्फ 12 मिनट

इस रोड के बनने से पहले गुरुग्राम से सोहना जाने वाले लोगों के लिए कई जगह जाम का सामना करना पड़ता था. सबसे पहला जाम राजीव चौक पर होता था, फिर वाटिका चौक पर तो भयंकर जाम लगता फिर आगे दो जगह और जाम की समस्या होती बादशाहपुर और सुभाष चौक. जिसके कारण लोगो को गुरुग्राम से सोहना जाने के लिए लगभग 1 घंटे लग जाते थे. लेकिन अब मात्र 12 मिनट लगेंगे.

मंत्री नितिन गडकरी ने किया उदघाटन

हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एलिवेटेड रोड का शुभारम्भ किया . इस रोड को बनाने में कुल 2000 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इसे दो फेज में बनाया गया है. फेज 1 में राजीव चौक से बादशाहपुर तक कम्पलीट किया गया था. जिसकी लम्बाई 9 किलोमीटर है, फिर फेज 2 में बादशाह पुर से सोहना रोड तक इसे पुरे कम्पलीट कर लिया गया. अब यह आम लोगो के लिए भी चालू कर दिया गया है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी connected है.

मंत्री नितिन गडकरी ने बताया की इस गुरुग्राम सोहना रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ दिया गया है. अब जयपुर से मुंबई जाने वाले लोगों के लिए गुरुग्राम के जाम में फसना नहीं पड़ेगा. दिल्ली के अलीपुर के पास connected पॉइंट बनाया गया है. राजस्थान जयपुर से आने वाले लोग जिन्हें मुंबई के तरफ जाना है उन्हें अब अलीपुर से कट लेकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पकड़ लेना है.

गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड के रोड के किनारे साउंड प्रूफ बैरियर लगाये गए है. जिससे आसपास के लोगो को तेजी से गुजरने वाली गाड़ियों के ज्यादा आवाज सुनाई न दें. दूसरी तरफ से आने वाली वाहनों के लाइट रिफ्लेक्सन को कम करने की भी व्यवस्था की गई है.

  • इस पोस्ट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु.
  • गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड लोगो के लिए खोल दिया गया है.
  • अब दिल्ली या गुरुग्राम से सोहना जाने के लिए मात्र 10 से 12 मिनट का समय लगेगा.
  • पूरा रूट सिग्नल फ्री है.
  • यह रोड 6 लेन की बनी है.
  • इसका निर्माण 2018 से चल रहा था.
  • इस रोड को 2 फेज में पूरा किया गया है.
  • गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड को बनाने में कुल 2000 करोड़ रूपये का खर्च आया है.
  • इस रोड पर एक भी रेड लाइट नहीं है.
  • यह रोड राजीव चौक से शुरू होकर बादशाहपुर होते हुए सोहना तक जाएगी.
  • इस रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी अलीपुर के पास जोड़ा गया है.
  • इस रोड पर साउंड प्रूफ सिस्टम भी लगाया गया है.
  • लाइट रिफ्लेक्टर से बचने के लिए भी पुक्ता इंतजाम है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...