aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 78

अगला महिना जुलाई का आनेवाला है | और आपको बता दे कि उस महीने में बैंक लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेगा | युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करते हैं. यदि अगले महीने आपका भी कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आपको यह पता रखना भी जरूरी है कि बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

लगभग 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

जानकारी के मुताबिक आरबीआई की ओर से बैंक अवकास की सूची को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है. राष्ट्रीय अवकाश के अलावा विभिन्न राज्यों में विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसमें महीने में आने वाले सभी रविवार और महीने का दूसरा, चौथा शनिवार शामिल रहता है. इस हिसाब से जुलाई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 14 दिन बैंक में छुट्टियां रहने वाली हैं. अगर आप बैंक के किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

  • 1 जुलाई(2022)- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
  • 7 जुलाई(2022)- खारची पूजा (अगरतला)
  • 9 जुलाई(2022)- ईद-उल-अधा (बकरीद) (कानपुर, तिरुवंतपुरम)
  • 11 जुलाई(2022)- ईद-उल-अजहा (जम्मू, श्रीनगर)
  • 13 जुलाई(2022)- भानु जयंति (गंगटोक)
  • 14 जुलाई(2022)- बेह दीनखलाम (शिलॉन्ग)
  • 16 जुलाई(2022)- हरेला (देहरादून)
  • 26 जुलाई(2022)- केर पूजा (अगरतला)
  • इन दिनों में रहेगा साप्ताहिक अवकाश
  • 3 जुलाई(2022)- रविवार
  • 9 जुलाई(2022)- दूसरा शनिवार
  • 10 जुलाई(2022)- रविवार
  • 17 जुलाई(2022)- रविवार
  • 23 जुलाई(2022)- चौथा शनिवार
  • 24 जुलाई(2022)- रविवार
  • 31 जुलाई(2022)- रविवार

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...