aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 1

PACL Refund Latest News 2022: पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने रिफंड की प्रक्रिया के बीच एक नया अपडेट जारी किया है. सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं. पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

हालांकि, यह तब करना होगा, जब उन्हें SMS प्राप्त हो. लेकिन, ज्यादातर निवेशकों की शिकायत थी कि उन्हें SMS नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए रेगुलेटर ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दी है. बता दें, जिन निवेशकों की क्लेम राशि 10001 रुपए से 15000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं, उन्हें ही रिफंड किया जाएगा. आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं |

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

मोबाइल अपडेट कर सकेंगे निवेशक
SEBI की एक उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को PACL निवेशकों को उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी अपडेट करने की सुविधा दी. इसके अलावा निवेशकों को ओरिजनल डॉक्युमेंट्स जमा करने के लिए भेजे गए SMS का पता लगाने की सुविधा दी गई है. समिति ने अप्रैल में PACL की गैरकानूनी योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को SMS मिलने के बाद ही 30 जून तक अपने डॉक्युमेंट्स जमा करने को कहा था |

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

PACL Refund Latest News 2022: Important update from SEBI, investors to update mobile number online to claim amount

मार्केट रेगुलेटर ने PACL समूह के मामले में निवेशकों को पैसा वापस करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था. SEBI की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, समिति को मोबाइल नंबर में बदलाव के कारण मूल PACL प्रमाणपत्रों के लिए SMS नहीं मिलने के संबंध में निवेशकों से सवाल मिल रहे थे.

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

कई निवेशकों ने कहा है कि ऑनलाइन दावे जमा करने के दौरान उनकी तरफ से दिए गए मोबाइल नंबर अब सुविधा में नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्हें SMS नहीं मिले हैं. निवेशकों की इन शिकायतों के बाद समिति ने अब वेब पोर्टल पर PACL के निवेशकों/आवेदकों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट/बदलने की सुविधा दी है.

आप आखिरी 30 जून अक कर सकते है अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड :

सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें. निवेशकों को क्लेम करने की आखिरी तारीफ 30 जून 2022 है. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी निवेशक इस तारीख से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें. इसके लिए रिफंड विंडो ओपन कर दी गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...