aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 47

Police Officer In His School Video: दोस्तों इस दुनिया में लोग माँ-बाप गुरु और डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं | और कोई भी शिक्षक जब अपने बच्चे को पढाता है तो उसके मन में जरूर से रहती है कि हमारा स्टूडेंट आगे चलकर अच्छा हो अच्छे क्षेत्र में जाए जिससे स्कूल का नाम रोशन हो. जब ऐसा सपना पूरा होता है तो टीचर भी गर्व के साथ सभी को बताता है. क्लास में अगर छात्र शैतानी करता है तो टीचर भी उसे समझाते हैं कि अच्छे से पढ़ाई कर लो ताकि भविष्य में डॉक्टर, पुलिस या कोई अच्छी पोस्ट मिल सके. फिलहाल, कुछ ऐसा ही एक नजारा एक वीडियो में देखने को मिला, जब एक बच्चा पुलिस ऑफिसर बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल वापस लौटता है |

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

पुलिस ऑफिसर बनकर वापस आया शख्स :

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जो पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल की एक क्लास में खड़ा हुआ है. पुलिस ऑफिसर बनने के बाद वह शख्स अपने स्कूल आता है और उसे देखकर सभी बेहद खुश हो जाते हैं. सबसे ज्यादा खुश स्कूल की टीचर होती है और वह अपने नए स्टूडेंट्स को उससे मिलवाती है. जी हाँ दोस्तों यह शख्स यही स्कूल में पढता था |

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर ने अपने हाथ में कुछ पैसे लिए हुए हैं और बच्चों को इंट्रोड्यूस कराती है. टीचर ने क्लास में अपने बच्चों से कहा, ‘इसने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया |

विडियो क्रेडिट :- sonuroy_82

टीचर ने खुशी में दिए 1100 रुपये का इनाम

इसके बाद टीचर खुशी से अपने छात्र को 1100 रुपये का इनाम देती है. पुलिस ऑफिसर बनकर आया छात्र अपने टीचर के पैर भी छूता है. टीचर बेहद ही खुश हो जाती है और क्लास में मौजूद बच्चे तालियां बजाने लगते हैं. फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो को सुनील बोरा सर नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को एक लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...