बिहार में घर बनाने से पहले लोग सौ बार सोचते है क्योंकि बढ़ते हुए महंगाई के समय में सभी चीजों के साथ-साथ बालू की कीमत भी दिन पर दिन आसमान छू रहे है | लेकिन खबर आ रही है कि बहुत जल्द लोगों को बालू के कीमतों में कमी देखने को मिलेगा | बता दे कि बिहार राज्य खनिज विकास निगम ने बचे हुए लगभग एक सौ बालू घाटों की निलामी शुरू कर दी है. निलामी होने के बाद अवैध खनन पर रोक लगेगा और अधिक मात्रा में कम कीमतों पर बालू बाजार में उपलब्ध हो सकेगा.

इन जिलों में किया जाना है नीलामी :

राजधानी पटना, समेत भोजपुर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय, अरवल, बेतिया, सारण, बांका, बक्सर और किशनगंज जिले के बालू घाटों की निलामी शुरू हो गयी है. बिहार खनिज विकास निगम की तैयारी जून से पहले इन बालू घाटों में खनन शुरू कर देने की है. ताकि एनजीटी के आदेशों के तहत बालू के खनन पर रोक से पहले की अवधि में ही इसे पूरा कर लिया जाए.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बालू की कीमतों में गिरावट 
जिन बालू घाटों की निलामी की जा रही है उनमें खनन के कारण बाजार में मांग के मुताबिक बालू उपलब्ध हो सकेगा. जिसके कारण लोगों को बालू की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकता है. इन बालू घाटों की निलामी अभी तक कई अलग-अलग कारणों से रूकी हुई थी. अब पटना समेत 14 जिलों के लिए निविदा निकाल दी गयी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...