aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 8

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि अब बालू सस्ता होने की उम्मीद है क्योंकि एक बार फिर से बिहार में लगभग 50 घाटों की नीलामी की जायेगी | इस नीलामी में बिहार के अलग-अलग करीब 14 जिले के बालू घाटों का नीलामी किया जाना है | इसके लिए टेंडर की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि इसी साल यानि कि दो महीने पहले बालू के घाटों का नीलामी किया गया था |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

शुक्रवार- शनिवार को होगा टेंडर की प्रक्रिया :

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

बता दे कि बिहार के जो 14 जिले में घाटों का नीलामी होना है | उसके लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने जिन घाटों के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की है, इसमें पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण शामिल है। बाकी के बचें घाटों की बंदोबस्ती अब की जा रही है।

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

बालू की उपलब्धता में होगी काफी बढ़ोतरी विभाग की माने तो प्रदेश में फिलहाल राज्य में बालू का भंडार प्रयाप्त है। इस वजह स्व जिलों इसकी अभाव नहीं है। इसके अलावा 14 जिलों के करीब 50 नए घाटों से बालू खनन शुरू होने से बालू की उपलब्धता और बढ़ जाएगी। इससे निर्माण कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीँ बिहार के राजधानी पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण में बालू की बंदोबस्ती की जायेगी

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...