दोस्तों समय-समय में लोगों की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग बस स्टैंड को निर्माण करते है | बता दे कि राजधानी पटना में वैसे तो बस स्टैंड है ही लेकिन उसके बाबजूद भी बस स्टैंड पर लोगों का इतना भीड़ रहता है जिसके कारण अब राजधानी पटना में एक और बस स्टैंड का निर्माण किया जाना है |

जिससे लोगों को बस पकड़ने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा और सभी लोग आसानी से बस की सेवा ले सकेंगे | खर यह है कि बस स्टैंड का निर्माण राजधानी पटना स्थित फुलवाड़ी शरीफ जेल के समीप होने वाला है | बता दे कि इसका निर्माण लगभग 20 एकड़ जमीन में किया जाना है | और उम्मीद है कि इसका निर्माण बहुत जल्द शुरू हो सकती है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

और इस बस स्टैंड का खास बात यह है कि इस बस टर्मिनल के कैम्पस में ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय होगा। इसके साथ ही वर्कशॉप, ड्राइविंग टेस्ट, आवासीय क्वार्टर आदि की सुविधा होगी। इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इन लोगों को मिलेगा अधिक लाभ :

जब यह बस स्टैंड की शुरुआत हो जायेगी हो जायेगी तब सबसे अधिक फायदा राजधानी पटना में बिहटा की तरफ जाने वाले लोगों को होगा वहीँ इस डिपो से नौबतपुर, बिहटा के लिए बसें खुलेगी। इसके साथ ही साथ औरंगाबाद,सासाराम आदि की ओर जाने वाले बस इसी डिपो से खुलेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...