दोस्तों आज यानि की 31 मार्च 2022 को बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की रिजल्ट प्रकाशित कर दी है | बता दे की इस बार 77.88 प्रतिशत बच्चे ने सफलता हाशिल की है | यह रिजल्ट देने में बिहार बोर्ड ने करीब 34 दिन का समय लिया रिजल्ट कुछ दिन पहले और आ जाता लेकिन मोतिहारी के 21 केन्द्रों पर फिर से परीक्षा ली गई इस वजह से रिजल्ट में कुछ देरी हो गई | बिहार बोर्ड ने टॉपर की भी लिस्ट जारी कर दी है बता दे की पुरे बिहार में 487 अंक के साथ बिहार के औरंगाबाद के बेटी रामायणी ने प्रथम स्थान लाइ है |

और दुसरे स्थान पर कुमारी सानिया है जो की नवादा जिले से आती है | उसको 486 अंक आया है | एवं तीसरा स्थान पर बिहार के मधुबनी जिले के विवेक कुमार को आया है | और चौथे नंबर पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी है | एवं पांचवां स्थान राजधानी पटना के रहने वाली निर्जला कुमारी को आया है जिसने कुल 484 अंक अर्जित की है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

This image has an empty alt attribute; its file name is bihar-board-topper-list-2-244x300.jpeg

वहीँ आपको बता दे कि बिहार बोर्ड ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से २४ फरवरी तक ली थी | और इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक लिया गया था एव 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को आया था | वहीँ बिहार टॉपर रामायणी यादव का कहना है कि वो आगे चलकर पत्रकार बनना चाहती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...