aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3

बिहार में कुछ समय से स्कूल कोचिंग बंद है | लेकिन अब आसार लगाया जा रहा है की सरस्वती पूजा के बाद बिहार के सभी शिक्षण संसथान खोल दिए जायेंगे | हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा। माना जा रहा है |

कि इस समूह की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 फरवरी को होगी क्योंकि महामारी को लेकर राज्य सरकार का वर्तमान दिशा-निर्देश 6 फरवरी तक के लिए प्रदेश में लागू है। जिसके तहत तमाम शैक्षणिक संस्थान तो बंद हैं लेकिन उनके दफ्तर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की महामारी के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है. इसके तहत सात फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री (Higher Secondary) और कॉलेज खुल जाएंगे. शत प्रतिशत बच्चे और शिक्षक हो सकेंगे उपस्थित |

ज्ञात हो कि यदि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए 6 जनवरी से प्रारंभिक तक की कक्षाएं बंद कर दी गईं जबकि 9वीं से ऊपर की कक्षाएं 50 फीसदी बच्चों के साथ संचालित रखने का निर्णय हुआ। लेकिन संक्रमण की तेजी को देखते हुए 7 जनवरी से तत्काल प्रभाव से सभी शैक्षणिक संस्थाएं 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गईं। पुन: स्थिति की समीक्षा के बाद इन संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...