aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 64

भारत से नेपाल के बीच रेल परिचालन का रास्ता साफ नहीं हो रहा है। हर दो महीने के बाद अधिकारी इस बात का संकेत देते हैं कि जल्द भारत व नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा, लेकिन होता नहीं हैं। भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल लाइन और स्टेशन बने तीन साल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार इस बीच भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच औपचारिक और अनौपचारिक बैठकें अभी तक 20 बार से ऊपर हो चुकी है |

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

दो साल से बन नही रही है बात

जानकारी के अनुसार बीते पिछले दो वर्षों से भारत से सटे नेपाल के इनवा स्टेशन पर दो नई ट्रेन परिचालन के लिए खड़ी गई है। जो अब तक नहीं चल सकी है, ट्रेन नई से अब पुरानी होने लगी। रंग उखड़ने लगी हैं कई जगह पर कोच के सीसे भी दरका हुआ है। हिन्दस्तान की टीम ने बुधवार को जयनगर से नेपाल के इनवा स्टेशन का जायजा लिया।

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

टीम ने पाया कि दो वर्षो से दो ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है जिसका कुछ भारतीय कर्मचारी(कोकण रेलवे) मेनटेनेंस कर रहे हैं। बिना चले ही ट्रेन के रिपेयरिंग की आवश्यकता हो गई है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है की ट्रेन चलेगी या नही चलेगी | वहीँ रेल अधिकारिओ का कहना है की ट्रेन पूरी तरह चलने के लिए तैयार है | जैसे ही सरकार की आदेश आती है | ट्रेन का परिचालन शुरू कर दी जायेगी | वैसे उम्मीद है की मार्च के पहले सप्ताह से चल सकती है |

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

सूत्रों के मुताबिक भारत के जयनगर से नेपाल के वर्दीवास तक 69 किमी की रेल परियोजना को तीन फेज में पूरा किया जाना है। इसमें 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले फेज में जयनगर से नेपाल के कुर्था तक भाया जनकपुर 34 किमी रेललाइन और स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। दूसरे फेज में कुर्था से बिजलपुरा 18 किमी तक रेल निर्माण कार्य चल रहा है। तीसरे फेज में बिजलपुरा से वर्दीवास तक 17 किमी पर आमान परिवर्तन का कार्य जारी है।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...