jio को मार्केट में आये हुए ज्यदा दिन नहीं हुआ है लेकिन जिओ के पास अभी सबसे ज्यदा ग्राहक है | बता दे की हाल ही में बीएसएनएल को छोड़कर सभी कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और अधिक बाधा दी है | रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को कमाल के किफायती प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स देकर अपनी एक खास जगह बना ली है |

यही कारण है की आज जियो देश की नंबर वन कंपनी है | और अपने यूजर्स को सबसे सस्ते प्लान्स ऑफर करती है. आज हम जियो के सबसे बेसिक और सस्ते प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं और कैसे इस प्लान के बेनेफिट्स ने एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) को भी पीछे छोड़ दिया है |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान :

जियो ने कुछ महीनों पहले अपने कई सारे प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाया था और कई प्लान्स में बदलाव भी किया था. अब कंपनी का सबसे सस्ता यानी बेसिक रिचार्ज प्लान 119 रुपये का है. 119 रुपये के इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन के लिए 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान में यूजर को जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे सभी जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. आपको बता दें कि ये प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है |

jio का 1.5 GB वाला प्लान समझिये :-

यदि ग्राहक डेली 1.5GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 239 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 3107 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2545 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 562 रुपए की बचत हो रही है।

jio का 2 GB वाला प्लान समझिये :-

अब यदि ग्राहक डेली 2GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराना होंगे। इस प्लान की कीमत 299 रुपए है। यानी 13 रिचार्ज के लिए उसे 3887 रुपए खर्च करने होंगे। जबिक सालभर वाले प्लान में उसको 2879 रुपए ही खर्च करने पड़ रहे हैं। यानी 1,008 रुपए की बचत हो रही है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...