बिहार सरकार द्वारा बिहार के महिला के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाये शुरू की गयी है. महिलाओं के लिए कई लान्भाकारी योजना एक बड़ी योजना में शामिल है और उस योजना का नाम है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना . यह योजना बिहार सरकार के महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है जिसे सीएम् नीतीश कुमार ने लांच किया है. इस योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर उसके स्नातक करने तक प्रोत्साहन के तौर पर सरकार रूपये देती है , ताकि गरीब लोग भी अपने बच्चे को अच्छी तरीके से परवरिश कर सके और उसके प्रारंभिक शिक्षा में कोई दिक्कत न हो |

यहाँ आपको सबसे पहले बता दे कि योजना के तहत कन्या के जन्म होने पर सरकार दो हजार रूपये देती है. एक साल पूरा होने और आधार पंजीयन कराने के बाद 1000 रूपये मिलते हैं. कन्या के दो साल पूरा होने पर जरुरी वैक्सीन लेने के बाद 2000 रूपये सरकार की तरफ से मिलते हैं |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

आपको अब कन्या उत्थान योजना के लिए बच्ची के जन्म से लेकर दो वर्ष तक की उम्र के लिए शुरूआती राशि का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताते है. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकरicdsonline.bih.nic.in पर जाकर सर्च करना होगा, इसके बाद सबसे पहली वेबसाईट आँगन को ओपेन कर ले. इसके बाद स्क्रीन पर icds की आधिकारिक वेबसाईट खुल जाएगी जो कि समाज कल्यान विभाग के अंतर्गत आता है. यहाँ से आंगनबाड़ी से जुड़े लाभ के लिए अप्लाई होता है . 

अब आप यहाँ ऑनलाइन भरने का प्रपत्र के ऑप्शन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा. जिसमे योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर 2 साल तक की बच्ची के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इस ऑनलाइन फॉर्म में आपको जैसे जैसे पूछा जायेगा आप उसे भर दे, जैसे कि योजना को चुन ले , जिला का नाम , परियोजना अथवा प्रखंड को चुन ले , क्षेत्र के प्रकार में ग्रामीण या शहरी चुन ले , गाँव और पंचायत का नाम चुन ले. उसके बाद आपको अपना वार्ड चुन लेना है | और इस फॉर्म को अच्छी तरीके से भर के submit कर दे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...