aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 67


Mayur Shelke ने बीते दिनों अपनी जान की बाजी लगाकर रेलवे ट्रैक पर फंसे एक बच्चे को बचाया था. जिसका वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद जावा कंपनी ने Mayur Shelke को Jawa Forty Two बाइक तोहफे में दी हैं.रेलवे ट्रैक पर 6 साल के बच्चे को बचाने वाले पॉइंटमैन Mayur Shelke को जावा कंपनी ने अपनी बाइक गिफ्ट की हैं. जिसका फोटो जावा मोटरसाइकिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया हैं.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

बता दें Mayur Shelke ने बीते दिनों अपनी जान की बाजी लगाकर रेलवे ट्रैक पर फंसे एक बच्चे को बचाया था. जिसका वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद जावा कंपनी ने Mayur Shelke को Jawa Forty Two बाइक तोहफे में दी हैं.20 अप्रैल को बचाई थी बच्चे की जान – मयूर शेलके ने मुंबई के वांगनी रेलवे स्टेशन पर एक छोटे बच्चे की जान बचाई थी. दरअसल उस दिन कोरोना महामारी की वजह से रेलवे स्टेशन पर बहुत कम भीड़ थी. जिसके चलते बच्चा अपने परिजन के हाथ को छोड़कर गलती से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था.

इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी. जिसको देखकर मयूल शेळके ने अपनी जान की परवाह किए बना ही ट्रेन की और दौड़ लगा दी और बच्चे को सकुशल बचा लिया. इस घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

रेलवे ने शेयर किया था वीडियो- वीडियो को साझा करते हुए, रेल मंत्रालय ने कहा कि बच्चे की जान बचाने के लिए पॉइंटमैन ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. “हम उनके अनुकरणीय साहस और कर्तव्य के प्रति अत्यंत समर्पण को सलाम करते हैं. वहीं रेलवे की ओर से भी मयूर का नगद पुरस्कार दिया गया था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...