aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

रेलवे ने अपनी और से बहुत बड़ी खबर बताई है | बता दे की बुधवार से मुरादाबाद रेल रूट की कई ट्रेनों का संचालन थम जाएगा। पहले दिसंबर से 28 फरवरी तक इस रूट की लगभग 58 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का,अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा।इसका मेन वजह कोहरा माना गया है कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है |

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

पूर्ण रूप से रद्द की गयी ट्रेने :-

  • 11106 झांसी-कोलकाता- 3 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 11105 कोलकाता-झांसी -5 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली-1 दिसंबर से 28फरवरी
  • 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ -1दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़-   4 दिसंबर से 3 मार्च
  • 15624 कामाख्या-भगत की कोठी- 3 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 15623 भगत की कोठी-कामाख्या-7 दिसंबर से 1 मार्च
  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़- 8 दिसंबर से 2 मार्च
  • 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-7 दिसंबर से 22 फरवरी
  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया-10 दिसंबर से 25 फरवरी
  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ -1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर-1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस-1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन-2 दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली-4 दिसंबर से 1 मार्च
  • 12988 अजमेर-सियालदह-1 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 12987 सियालदह-अजमेर-2 दिसंबर से 1 मार्च
  • 12325 कोलकाता-नांगलडैम-2 दिसंबर से 24 फरवरी
  • 12326 नांगलडैम-कोलकाता-4 दिसंबर से 26फरवरी
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से से 26 फरवरी
  • 12358 अमृतसर -कोलकाता-2 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार-3 दिसंबर से से 25 फरवरी
  • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन-4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14534 अंबाला कैंट -बरौनी-4 दिसंबर से 26 फरवरी
  • 14535 बरौनी-अंबाला कैंट-6 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14006 आनंदविहार-सीतामढ़ी-1 दिसंबर से 28फरवरी
  • 14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार-3 दिसंबर से 2 मार्च
  • 14674 अमृतसर – जयनगर- 4 दिसंबर से 28 फरवरी
  • बरौनी-अंबाला-04533-34,
  • अमृतसर-लालकुंआ-04683-84,
  • नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04,
  • बरेली-बनारस-04235-36,
  • बरेली-प्रयाग-04307-08,
  • बनारस-देहरादून-04265-66,
  • शहीद एक्सप्रेस-04673-74,
  • अमृतसर-गोरखपुर-04923-24,
  • देहरादून-उज्जैन-04309-10,
  • योगनगरी-प्रयागराज-04229-30,
  • कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26,
  • कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58,
  • मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30,
  • नौचंदी-01817-18,
  • लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12,
  • आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58,

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...