aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29 3

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो आपके लिए ये ज़रूरी खबर है | भारतीय रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को देखते हुए एक अहम फैसला ल‍िया गया है| भारतीय रेलवे की ओर से ब‍िहार और महाराष्‍ट्र के प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को विक्रमगढ़ अलोट स्टेशन पर ठहराव देने का न‍िर्णय ल‍िया है | मतलब अब वहां पर से भी यात्री अन्य स्टेशनों की तरह चढ़ उतर सकते है |

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुताब‍िक लोगों की सुविधा के ल‍िए गाड़ी संख्या :- 19039/19040 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का पश्‍च‍िम मध्य रेलवे के विक्रमगढ़ अलोट स्टेशन पर छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है. यह सुव‍िधा रेलयात्र‍ियों के ल‍िए 20 नवम्बर से शुरू की जा रही है जोक‍ि 18 मई, 2022 तक मुख्य रूप से प्रभावी रहेगी | बताया जा रहा है की इससे रेल में सफ़र करने वाले यात्रिओ को मदद मिलेगी |

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

भारतीय रेलवे के मुताब‍िक ट्रेन संख्‍या 19039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 2021 से 18 मई, 2022 तक प्रायोगिक आधार पर विक्रमगढ़ अलोट स्टेशन पर 09.32 बजे पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन दो म‍िनट के ठहराव के साथ 09.34 बजे प्रस्‍थान करेगी |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

इसी प्रकार वापसी यात्रा में 19040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 2021 से 18 मई, 2022 तक विक्रमगढ़ अलोट स्टेशन पर 15.28 बजे पहुंचेगी और दोपहर 15.30 बजे छूटेगी. इस ठहराव से उन सभी रेलयात्र‍ियों को सुव‍िधा म‍िल सकेगी जोक‍ि इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे | जो की अब जाकर उन लोगों का सपना पूरा हो जाएगा |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...