यह घटना भारत के छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराम साहू और शिवनाथ साहू आज दोनों जुड़वाँ भाई इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए | बता दे की ये दोनों भाई बलौदा बाज़ार में रहते थे और इन दोनों की शारीर आपस में जुदा हुआ था जिनके वजह से ये दोनों जहाँ भी जाते थे साथ में जाते थे | इनका ढेर सारी फोटो और विडियो इन्टरनेट पर वायरल भी हुआ है |

काफी अजीब रूप से जुड़ा था शरीर :
जानकारी के अनुसार शिवनाथ और शिवराम की उम्र करीब 20 साल से भी ऊपर थी | और इनके दो धड़, दो सिर, चार हाथ के साथ दो पैर थे. दोनों भाई एक साथ अपने सारे काम किया करते थे क्योंकि इनके धड़ आपस में जुड़े थे. उनके पिता राजकुमार साहू ने डॉक्टरों से हवाले से बताया कि दोनों बेटों के दिल, फेफड़े और दिमाग अलग-अलग था | सिर्फ दोनों के पास पैर नहीं था और का शारीर एक दुसरे से जुड़ा हुआ था |
समाज में थी अलग पहचान :
इसके पड़ोसी और समाज के लोगों का कहना है की दोनों भाई काफी पॉपुलर थे | और इनके काफी वीडियो भी इन्टरनेट पर वायरल भी हो चुके हैं. बेटों की मौत के बाद इसके पिता सहित पूरे परिवार सदमे में है. परिवार वालों का कहना है कि जीवन में इतनी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी दोनों ने खुश रहकर जीना सीख लिया था, हालांकि ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. दोनों भइयों ने कभी भी अपनी इस चुनौती को कमजोरी नहीं माना बल्कि वह पूरे जज्बे के साथ अपना हर काम खुद ही करते थे | लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था |