बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ​को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना’ से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण द्वारा ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना’ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी | और बताये है की जल्द से जल्द इस योजना को गावों तक पंहुचाया जाये |

उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रख-रखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने इसके राशि के उपयोग को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

This image has an empty alt attribute; its file name is 85.jpg

प्रस्तुतीकरण के बाद CM नीतीश ने कहा कि हरेक पंचायत के लिए सोलर स्ट्रीट लाईट लगाए जाने को लेकर योजना बनाई गई है. सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए सर्वे ठीक से कर लें. सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें |सोलर स्ट्रीट लाईट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो | कि कोई इस योजना से वंचित न रहे | पंचायत सरकार भवन के दोनों इंट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरुरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करें.  

उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक से रख रखाव भी करना है. उन्होंने कहा कि यह हमेशा फंक्शनल रहे इसके लिए मेंटेनेंस जरुरी है | सोलर लाइट के रख रखाव का प्रावधान जरुर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो, इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग हो |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...