aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 21 6

आज हम बात करने जा रहे है दो ऐसे युवतियो के बारे में जो चप्पल फैक्ट्री में साथ काम करने वाली दो युवतियों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी की ठान ली | समाज की बेड़ियों को तोड़ते हुए एक साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. मामला बगहा के रामनगर (ramnagar) का है. जहां की नगमा खातून ने बेतिया की रहने वाली इशरत खातून esharat khan) से जालंधर के कोर्ट में शादी रचा ली आईये जानते है पुरे मामला को विस्तार से…

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

दो लड़कियों ने की समलैंगिक शादी :- जिला के रामनगर और बेतिया में दो लड़कियों की समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है | कालीबाग बेतिया की रहने वाली इशरत खातून(पत्नी) के परिवार वालों ने इस शादी पर विरोध जताया है | जबकि रामनगर के मिसकट टोली निवासी नगमा खातून (पति) के परिजनों ने खुशी-खुशी इस रिश्ते का समर्थन किया | उन्होंने बताया की हमें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है हम इस रिश्ते से खुश है | हालांकि समाज के लोग इससे नाखुश हैं. इसके बावजूद इनके हौसले को नहीं तोड़ पाए. इस अनोखे रिश्ते की खबर सुनकर दूर दूर से लोगों की भीड़ जुट रही है | और सब लोग इसके बारे में सुनकर अचंभित हो रहे है |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

समलैंगिक

इशरत के घरवालों को मंजूर नहीं है रिश्ता :- इशरत का कहना है कि जब उसके परिवार वालों को पता चला कि उसने नगमा खातून से शादी कर ली है तो यह रिश्ता उन्हें मंजूर नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने मुझे धोखे से घर बुला लिया और मुझे शादी तोड़ने के लिए धमकाने लगे. इतना ही नहीं हमारे कोर्ट मैरिज का कागजात भी छीन लिया | और कहते है की तुम्हे ये शादी तोड़नीहोगी | जिसके बाद हमने अपने पति नगमा को कॉल कर बुलाया और फिर बेतिया नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कोर्ट में शादी का कागजात देख पुलिस ने मदद की पुलिस ने इशरत को उसके पति नगमा के घर रामनगर मिसकट टोली सही सलामत पहुंचा दिया |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

पति को मिठाई खिलाती पत्नी

इशरत और नगमा जालंधर की एक चप्पल फैक्ट्री में सालों से काम करते आ रहे हैं. चार साल पहले इनके बीच प्यार परवान चढ़ा और दो महीने पहले इन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे. पति नगमा का कहना है कि हमारा यह रिश्ता जन्म-जन्मांतर का है | नगमा बेबाकी से कहती है कि भले ही समाज इस तरह के शादी को वैध नहीं मानता, लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है | ऐसे में अब कोई हमारे रास्ते का बाधा नहीं बन सकता |

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...