बिहार के खगरिया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सुनने को मिला है | जिसे सुनकर आप भी हैरम हो जायेंगे दरअसल बात यह है | खगरिया जिले में स्थित ग्रामीण बैंक की गलती के वजह से किसी दुसरे शख्स के खाते पर ५.50 लाख रुपये ट्रान्सफर होक आ गये | जब उस आदमी को पता चला की मेरे अकाउंट में ५ लाख रुपये आई है तो उसने ख़ुशी ख़ुशी उस पैसे को निकल कर यह मानकर खर्च करने लगा की मोदी जी भेजे है |

आपको बतादे की जिस शख्स के खाते में पैसा गया उसका नाम रणजीत दास है जब बैंक अधिकारिओ को अपनी गलती का पता चला तो उन्होंने बिना देर किये रणजीत को खोजा और उसे बोला की तुम्हारे खाते में गलती से ५.50 लाख की राशी ट्रान्सफर हो गयी है तुम उसे वापस करो लेकिन रंजींत ने बार बार यह रत लगा रखा था की ये पैसा हमें pm मोदी ने भेजी है | इसी रत के कारण बैंक अधिकारी को पुलिस की सलाह लेनी पड़ी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले गया तो उसे वहां पूछताछ करने पर पता चला की रणजीत अपने खता पर आये ५.50 लाख की सारा रकम खर्च कर चूका है | और उसने आगे पुलिस को बताया की हमें लगा की मोदी जी ने कहे थे 15 सबके खाते में आयेंगे उसका की पहली क़िस्त है | फिलहाल रणजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गयी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...