aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 66 2

एक छोटे से गाव श्हरबनी के रहने वाले भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान के हाल ही में बरखी मनाई गयी है | जिसमे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद थे | बता दे की चिराग पासवान पटना से गया बख्तियारपुर, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया और अलौली होते हुए शहरबनी पहुंचे |

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

चिराग पासवान अपने पैतृक गाव पंहुचते ही उन्होंने सबसे पहले अपने बड़ी माँ से गले लग कर आशीर्वाद लिए और उसके वाद अपने पिता के फोटो पर माला चढ़ा कर वहाँ उपस्थित दर्जनों लोग को इन्होने बताया की हमें अपने पापा के दिए हुए मार्गदर्शन पर चलना है | और पार्टी को पुरे बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश में फैलाना है | बता दे की स्वर्गीय रामविलाश पासवान की बरखी शहर के अलग-अलग जिलो में मनाया गया है |

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

कुछ दिन पहले चिराग पासवान और उनके पार्टी के सारे सदस्यों की बैठक हुयी थी | उस बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पार्टी के सारे प्रत्यासी और सदस्यों को यह निर्णय दिया था की आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में अपने स्तर से वरिष्ठ नेता गरीबो के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामविलाश पासवान की बरखी मनाया जाये | और रामविलाश पासवान जी की आवाज जन जन तक पंहुचाया जाए |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

बता दें कि लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की बीते 12 सितंबर को बरखी थी | इस मौके पर राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर चिराग पासवान ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. काफी धूमधाम से दिवंगत नेता की बरखी मनाई गई थी | जिसमें देश और राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए थे |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...