aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58 1

भारत की मशहुर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 (Classic 350) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे की ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड को के इस बाइक के अपडेटेड वर्जन (Next Generation Model) में नए इंजन के साथ पहले से ज्‍यादा फीचर्स भी उपलब्‍ध कराए गए हैं. लेकिन, इसका नया इंजन और कुछ फीचर्स पिछले साल लॉन्च की गई मेटियोर 350 (Meteor 350) से लिए गए हैं. इसकी बुकिंग आज यानी 1 सितंबर 2021 से ही कराई जा सकेगी.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

नई क्‍लासिक 350 में मिलेंगे 11 कलर ऑप्‍शंस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नई क्लासिक 350 में ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा कलर ऑप्‍शंस मिलेंगे. अब आप इसके 11 कलर्स में से अपना पसंदीदा कलर चुन सकेंगे. आपको बता दे की इसमें फ्यूल लेवल, ऑडोमीटर साथ ही ट्रिप मीटर जैसी अहम जानकारी दिखाने के लिए एक स्मॉल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. लेकिन, इसका स्पीडोमीटर काफी जगह घेरता है. क्लासिक 350 में टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है, जो पहली बार Meteor 350 में पेश किया गया था.

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...