aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 98

ये मामला बिहार के गोपालगंज की है किसी ने सच ही कहा है कि प्यार के आगे जिंदगी कुछ भी नहीं है | मनो तो जिंदगी बेरंग है | इस बेरंग जिंदगी में रंग भरने के लिए दुबई में नौकरी कर रहे एक युवक ने ना सिर्फ नौकरी छोड़ दी बल्कि शादी करने लिए वह बिहार पहुंच गया |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

और वह अपने प्रेमिका को घर नहीं जाकर बल्कि थाने में जाकर भरा मांग प्रेमी युगल की इस शादी में जहां खाकी गवाह बनी, तो वहीं आसपास के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया | काफी मान-मनौव्वल के बाद प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी इस पवित्र बंधन में शामिल हुए और एक-दूसरे के परिवार को स्वीकार भी कर लिया | गोपालगंज थाना के इस शादी में पूरा गाव में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है |

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

बताया जाता है कि भोरे थाने के खजुरहां गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार की बहन की शादी इमिलिया गांव में हुई थी. बहन के यहां आने जाने के क्रम में उसी गांव के मुन्ना मांझी की पुत्री संजना कुमारी से युवक को प्यार हो गया. इसी दौरान रोजी-रोटी के लिए आनंद को दुबई जाना पड़ा |

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

दुबई से लौटकर प्रेमिका से शादी करने का वादा भी किया. इसी बीच लड़की के परिजनों ने संजना को मोबाइल पर प्रेमी से बात करते देख लिया और दोनों के प्यार की बातें उनके परिवार तक पहुंच गई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की शादी करने की ठानी और उसके लिए लड़का ढूंढने लगे |

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

इसकी जानकारी लड़की ने आनंद को दी. आनंद ने आनन-फानन में दुबई में अपनी कंपनी की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सीधे घर लौट आया. लौटने के बाद आनंद अपने घर भी नहीं गया |

उसने लौटने की सूचना अपनी प्रेमिका संजना को दी और उसे सीधे थाने बुला लिया. इसके बाद थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को यह बात बताई. इसके बाद दोनों ने थाना में स्थित मंदिर में शादी की |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...