बिहार के मधुवनी जिले में हरलाखी के उमगांव के एक निजी क्लीनिक में गुरुवार को एक प्रसव पीड़ित महिला ने तीन बच्चे को जन्म दिया। महिला के तीनो बच्चें पुत्र है। महिला कौवाहा गांव निवासी अमरेश राउत की पत्नी अम्बिका कुमारी है।

जिसका प्रसव एक निजी क्लीनिक में कराया गया। और चारो लोग यानि बच्चे के साथ साथ उसमे माता भी सुरक्षित है | महिला के पति बताते है की हम बहुत खुश है भगवान का लाख लाख सुक्र है जो मुझे एक साथ तीन तीन बेटे दिए |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

और उनके  परिजनों ने बताया कि महिला को काफी समय से बच्चे नहीं हो रहे थे। काफी मन्नतों के बाद जब भगवान ने बच्चे दिए भी तो तीन बेटे के रूप में। इससे उनके परिवार में खुसी का माहोल बना हुआ है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...