aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2 5

छत्तीसगढ़ का यह मामला हत्या का है, लेकिन इसकी पटकथा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. हुआ यूं कि एक रात मालिक ने अपने नौकर के साथ शराब पी. जब दोनों नशे में टुल हो गये तो नौकर के दिल में इश्क हिचकोले मारने लगा. फिर क्या था आनन-फानन में वह अपने मोबाइल में रखी अपनी गर्ल फ्रेंड की तस्वीर निहारने लगा. इतना ही नहीं, उसने गर्ल फ्रेंड की तस्वीर अपने मालिक को भी दिखा दी |

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

तस्वीर देख मालिक की नीयत खराब हो गई. उसने नौकर से एक रात के लिए उसकी गर्ल फ्रेंड ही मांग ली. नशे में धुत नौकर को यह बात नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर उसने मालिक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. फिर चाकू से उसे तबतक गोदता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

जानकारी के अनुसार परशुराम नगर दादर के एक मकान में ठेकेदार की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी पर मालिक की हत्या कर शव छिपाने का आरोप था. पूछताछ में आरोपी नौकर नारायण यादव (नौकर) ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर 2019 को रामबाबू शर्मा (मालिक) के बुलावे पर उसके घर पहुंचा था. रात में दोनों ने शराब पी थी. बात-बात में नौकर ने अपनी गर्ल फ्रेंड की तस्वीर रामबाबू को मोबाइल पर दिखायी |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

बहरहाल, आरोपी ने 24 सितंबर 2019 की रात 9.30 से रात दो बजे के बीच हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया. भागते समय मृतक नारायण की बोलेरो बिलासपुर जिले में बिल्हा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने नारायण का बिलासपुर के अस्पताल में इलाज कराया था. होश आने पर नारायण ने पूरी कहानी पुलिस को बताई थी. अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने का केस मानिकपुर चौकी में दर्ज किया गया था |

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

पुलिस को जांच में पता चला था कि आरोपी नारायण भाटापारा का मूल निवासी है. कोरबा के पंप हाउस इलाके में रहने वाले अपने मौसा-मौसी के घर रहता था. वहीं, शासकीय अधिवक्ता रोहित राजवाड़े ने बताया कि साल 2019 में दादर परशुराम कॉलोनी में राम बाबू शर्मा की हत्या मामले में उसके ही नौकर द्वारा हत्या करने की घटना सामने आई थी. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...