Site icon First Bharatiya

15 AUG के दिन अपने घरो में हेलोकोप्टर बना कर उड़ाना चाहता था लेकिन टेस्टिंग के वक्त हुयी मौत

4r

यह घटना भारत के बड़े शहर महाराष्ट्र की है महाराष्ट्र रहने वाला एक लड़का अपने बनाए हुए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहा था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को टेस्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई तहसील की गांव का 24 वर्षीय लड़का इस्माइल इब्राहिम अपने सपने को साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर बना रहा था बताया जा रहा है कि वह आठवीं कक्षा भी फेल था लेकिन उसके या जुनून ने बहुत बरी सराहनीय था |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

इस्माइल को यह प्रेरणा 3 इडियट मूवी के एक्टर रेंचो से मिला है सब लोग बताते हैं कि इस्माइल अपने गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस करना चाहता था | उसी की कोशिश में इसकी जान चली गई और इस्माइल लगभग 2 साल से इस प्रोजेक्ट की बनाने में जुटा हुआ था| और इसकी जानकारी यह यूट्यूब पर से ले रहा था|

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

उसने चॉपर की टेस्टिंग की थी, 5 फ़ीट तक हेलिकॉप्टर को उड़ा लिया था. मंगलवार को हेलिकॉप्टर की फ़ाइनल टेस्टिंग थी.’, इस्माइल के दोस्त हरीश ने बताया. इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर का नाम, ‘मुन्ना हेलिकॉप्टर’ रखा था, मुन्ना ही इस्माइल का घर का नाम था. इस्माइल की मृत्यु से पूरा गांव दुखी है और किसी को भी इनोवेटर के चले जाने पर विश्वास नहीं हो रहा.

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…
Exit mobile version