4r

यह घटना भारत के बड़े शहर महाराष्ट्र की है महाराष्ट्र रहने वाला एक लड़का अपने बनाए हुए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहा था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को टेस्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई तहसील की गांव का 24 वर्षीय लड़का इस्माइल इब्राहिम अपने सपने को साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर बना रहा था बताया जा रहा है कि वह आठवीं कक्षा भी फेल था लेकिन उसके या जुनून ने बहुत बरी सराहनीय था |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

इस्माइल को यह प्रेरणा 3 इडियट मूवी के एक्टर रेंचो से मिला है सब लोग बताते हैं कि इस्माइल अपने गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस करना चाहता था | उसी की कोशिश में इसकी जान चली गई और इस्माइल लगभग 2 साल से इस प्रोजेक्ट की बनाने में जुटा हुआ था| और इसकी जानकारी यह यूट्यूब पर से ले रहा था|

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

उसने चॉपर की टेस्टिंग की थी, 5 फ़ीट तक हेलिकॉप्टर को उड़ा लिया था. मंगलवार को हेलिकॉप्टर की फ़ाइनल टेस्टिंग थी.’, इस्माइल के दोस्त हरीश ने बताया. इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर का नाम, ‘मुन्ना हेलिकॉप्टर’ रखा था, मुन्ना ही इस्माइल का घर का नाम था. इस्माइल की मृत्यु से पूरा गांव दुखी है और किसी को भी इनोवेटर के चले जाने पर विश्वास नहीं हो रहा.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...