1627197276098

राज्य की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजनाओं में शामिल औरंगाबाद से वाराणसी सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य फिर से अगले महीने 15 अगस्त के आसपास शुरू होगा. सब कुछ ठीक रहा तो करीब 192 किमी लंबी सड़क 2023 में बेहतर आवागमन के लिए उपलब्ध हो सकेगी. फिलहाल यह जीटी रोड एनएच-2 फोरलेन है. इसका नया नामकरण एनएच-19 किया गया है.

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

ऐसे में पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क बन जाने के बाद पटना से वाराणसी जाने के लिए अलग से बेहतर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा. इस सड़क परियोजना का निर्माण कार्य करीब 10 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन जमीन अधिग्रहण सहित अन्य समस्याओं की वजह से अब तक अधूरा है.

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

इसे लेकर पिछले दिनों नयी दिल्ली में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों और परियोजना के ठेकेदार सोमा-रोडिस के बीच बैठक हुई. इस बैठक में सभी समस्याओं का निराकरण कर एनएचएआई ने फिर से काम शुरू करने की जिम्मेदारी पुराने ठेकेदार को सौंपी है.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

करीब 192 किमी लंबाई में इस सड़क का करीब 135 किमी हिस्सा बिहार और 57 किमी उत्तर प्रदेश में है. 2011 में इसका निर्माण कार्य शुरू होने के समय इसकी लागत करीब 2848 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. अब 10 साल बाद इसका निर्माण फिर से शुरू होने पर लागत बढ़ने की संभावना है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...