Bihar Weather Report: बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के दक्षिणी भागों में अभी भी गर्मी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है. दिन के साथ रात में भी उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हालाकिं बिहार के उतरी भागो के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर पटना मौसम विभाग ने चेतवानी दी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बिहार के 24 जिले में गर्म व आर्द्र दिन बना रहेगा.
जबकि बिहार के बांका व शेखपुरा जिला में लू को लेकर IMD के द्वारा हीटवेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. गर्मी के आलावा अगले 24 घंटे में बिहार के उतरी भागो के कई जिलों जैसे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. उतरी बिहार के इन सभी जिलों में हल्की बारिश होने के साथ – साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जताई गई है.
17 मई से बिहार के अधिकांश इलाकों के मौसम में सुधार होने की संभावना है. पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 17 मई से 20 मई के दौरान बिहार के अधिकांश इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 72 घंटों के रिपोर्ट मानों तो बिहार में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई है. राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में से आज 0.4 डिग्री की गिरावट हुई है. जिससे पटना में आज का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Bihar Weather Report: जबकि 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार के डेहरी में आज बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के किशनगंज, पश्चिम चंपारण, अररिया एवं सिवान जिले में हलकी वर्षा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. आपको बता दे की बिहार किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में 17.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 0.6 मिमी, अररिया में 0.5 मिमी एवं सिवान के बड़हरिया में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.