BSNL BEST Richarje Plan: अगर आप भी Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो और कम कीमत वाले अच्छे रिचार्ज प्लान के बारे में सोच रहे तो आपके लिए BSNL टेलिकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान बहुत ही बेहतर होंगे. BSNL टेलिकॉम कंपनी अपने यूज़र्स को काफी ही कम कीमत के रिचार्ज प्लान में बेहतर बेनिफिट्स दे रहे है जिससे सभी Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के यूज़र्स अपनी सिम को BSNL कंपनी के सिम में पोर्ट करवा रहे है.

आपको बता दे की BSNL टेलिकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए 187 रुपये का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान भी पेश किये हुए है. जिसमे यूज़र्स को अनेक प्रकार के बेनिफिट्स मिलते है. BSNL कंपनी के इस 187 रुपये के सस्ते प्लान में यूज़र्स को सबसे पहले इस प्लान के अंतर्गत पूरे 28 दिनों के पैक वैलिडिटी मिलती है. उसके आलावा BSNL यूज़र्स को इस प्लान के तहत 28 दिनों के पैक वैलिडिटी में रोजाना अनलिमिटेड कालिंग के साथ 1.5 GB डेटा भी यूज़ करने के लिए मिलता है.

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

डेटा के साथ – साथ इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के पुरे पैक वैलिडिटी में रोजाना 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है. BSNL टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान की तुलना अगर Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्‍लान्‍स से करें तो BSNL के आलावा दोनों ही कंपनियां इस ऑफर को पेश नहीं करतीं है. वह कम से कम 200 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी देती हैं. उसमें में भी Jio और Airtel कंपनी के यूज़र्स को उस 200 रूपए के प्लान में सिर्फ 2 जीबी कुल डेटा यूज़ करने के लिए दिया जाता है.

हालाकिं BSNL टेलिकॉम कंपनी अपने यूज़र्स को 4G और 5G इन्टरनेट सेवाओं का आनंद अभी नहीं दे पा रहे है. मगर उम्मीद है की बहुत जल्द BSNL कंपनी अपने यूज़र्स को 4G और 5G इन्टरनेट की सेवा भी देंगे क्योकिं कंपनी उसपर पिछले कई वर्षो से काम कर रही है.  BSNL कंपनी का 187 रुपये का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर साबित हो सकता है जिन्‍हें इंटरनेट की काफी कम जरुरत होती है और महीनो भर केवल अनलिमिटेड कॉल की जरुरत होती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...