देश में होने वाली कई तरह की परीक्षाओं में से एक परीक्षा ऐसी भी है जिसे पास करना हर किसी के बस में नहीं होता हैं। और जो इस परीक्षा को एक बार में पास कर लेता है उसके लिए बहुत ही गर्व की बात होती है और वह हर किसी के लिए प्रेरणा बन जाता हैं। वैसे इस परीक्षा को एक बार में पास कर लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई बार कोशिशे करने के बाद ही इस परीक्षा को पास किया जा सकता हैं।

सवाल : सागर की सतह पर जहाज हमेशा क्रमशः किस ओर बढ़ता प्रतीत होता है ?
जवाब : नीचे की ओर

सवाल : फोकाल्ट ने 28 किग्री भार की एक केनन बाल को कहाँ 67 मीटर तार के माध्यम से लटकाया ?
जवाब : पेरिस के पेन्थियन

सवाल : डोली क्लोन के निर्माण में किस कोशिका के केन्द्रक का उपयोग किया गया ?
जवाब : फिन्न डोरसेट भेड़ की स्तन कोशिका के केन्द्रक का ।

सवाल : ज्यादा ऊंचाई पर श्वांस लेने में कठिनाई क्यों होती है ?
जवाब : वायु के कम दबाव के कारण

सवाल : शिकार , परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डाल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?
जवाब : प्रतिध्वनि निर्धारण

सवाल : किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह हैं ?
जवाब : बृहस्पति के

सवाल : शादी के दिन लड़की के पास कौन सी चीज़ नहीं होती हैं?
जवाब : उपनाम (आप सोच रहे होंगे कैसे तो आपको बता दे की शादी से पहले लड़की के पास मायके का उपनाम होता है और शादी के बाद लड़की के पास ससुराल का उपनाम लेकिन शादी वाला एक ऐसा दिन होता है जब लड़की के पास उपनाम नहीं होता हैं।)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...