मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। कहते है जब एक औरत मां बनती है तब वो पूरी तरह औरत बनती है। लेकिन मां बनने के दौरान कई हड्डियों के टूटने जितना दर्द सहना करना बहुत मुश्किल होता है।

कई महिलाएं मां बनने के दर्द एक बार भी सहन नहीं कर पाती जबकि एक महिला को बच्चे पैदा करने की आदत लग चुकी है। जी हां, अमेरिका की पेटी को बच्चे पैदा करने में काफी मजा आता है। पेटी अब तक सोलह बच्चे को जन्म दे चुकी है और अब अगले बच्चे की तैयारी में जुट गई है।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

पेटी के पति ने बताया कि सोलहवें बच्चे के जन्म के दौरान पेटी की हालत काफी सीरियस हो गई थी। उसकी जान बचाना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन किसी तरह से उसकी जान बचाई गई। बावजूद इसके पेटी ने अब अगले बच्चे की तैयारी शुरू कर दी है।

पेटी और कार्लोस के घर एक अजीबोगरीब परंपरा है। इनके घर में हर बच्चे का नाम C से शुरू होता है। 15 बच्चों के नाम कपल ने सी से ही रखा है। कपल ने अपने सोलहवें बच्चे का नाम Clayton रखा है। पेटी ने बताया कि सबसे बड़े बेटे का नाम Christopher है।

पेटी का कहना है कि उसे अब बच्चे पैदा करने में मजा आने लगा है। साथ ही पेटी ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो एक और बच्चा उनकी झोली में आ जाएगा। पेटी अब सी से अन्य नाम में जुट गई है ताकि आगे के बच्चे का नामकरण आसानी से हो पाए।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...