Site icon First Bharatiya

UPSC: पहले अटेम्प्ट में पाई 5वीं रैंक, सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी…

AddText 07 12 02.00.15

यहां हम आपको सृष्टि जयंत देशमुख की कहानी बताएंगे जिन्होंने इंजीनियरिंग के साथ ही यूपीएससी परीक्षा की भी तैयारी की थी। फिर साल 2018 के अपने पहले अटेम्प्ट में ही पांचवी रैंक हासिल कर टॉप कर दिखाया। भोपाल की रहने वाली सृष्टि ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल के दिनों से ही उन्होंने आईएएस बनने की ठान ली थी। सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज़ थीं। उन्होंने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए थे।

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग से बैचलर्स की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग के तीसरे साल में एक दिन उन्हें ख्याल आया कि वह इंजीनियर बन कर एक सिंपल नौकरी के साथ पूरा जीवन नहीं बिता सकती हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी थी। 

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

यूपीएससी की तैयारी के दौरान सृष्टि हर रोज करीब 6 – 7 घंटे पढ़ाई किया करती थीं। इसके लिए उन्होंने किताबों के अलावा ऑनलाइन सोर्सेस का भी अच्छा इस्तेमाल किया‌। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग का सहारा तो लिया था लेकिन वह खुद भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पढ़ाई किया करती थी। हालांकि, तैयारी शुरू करने के पहले ही उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से दूरी बना ली थी।

वह घर बैठे भी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा वह फिजिकल और मेंटल फिटनेस को सफलता के लिए बेहद आवश्यक मानती हैं। वह यह भी कहती हैं की यूपीएससी की तैयारी के लिए कंसिस्टेंसी और आत्मविश्वास दोनों ही बहुत ज़रूरी है। आप अपने क्षमता के अनुसार कुछ ही घंटे पढ़ें लेकिन फिर उतने ही घंटे रोज़ पढ़ाई करें।

सृष्टि सलाह देती हैं कि परीक्षा का स्तर देखने या परीक्षा को समझने के लिए एग्जाम में न बैठें। तैयारी ऐसे करें कि यह आपका आखरी मौका है और इसी में सफलता हासिल करनी है। सृष्टि ने भी इसी मेहनत और लगन के साथ यूपीएससी की तैयारी की थी और इस कठिन परीक्षा में अपने पहले ही अटेम्प्ट में टॉप कर दिखाया।

Exit mobile version