Site icon First Bharatiya

महिलाए सिर्फ खाना ही नहीं बनाती बल्कि बिजनस भी करती है, राजकुमारी देवी के बिजनस के बारे में जान दंग रह जायेंगे आप….

Rajkumari Devi

Rajkumari Devi

देखिये काम छोटा हो या बड़ा लोगों को कभी शर्मिंदा नहीं करनी चाहिए यह बात बताती है बिजनसमैंन राजकुमारी देवी जिन्होंने महज यह दिखा दिया की महिलाए भी आज के समय में कुछ कर सकती है. चलिए जानते है राजकुमारी देवी के संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी….

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

दरअसल हम बात कर रहे है राजकुमारी देवी के अबरे में जो की बिहार के रहने वाली है और यह नारी शक्ति के लिए इन दिनों एक प्रेरणा बन चुकी है. राजकुमारी देवी आज अपने दम पर लाखो का बिजनस खड़ा कर ली है और इसके पिछले सिर्फ और सिर्फ उसका मेहनत है.

राजकुमारी देवी एक पढ़ी-लिखी सभ्य महिला है और इन्होने अपना पढाई पूरा करने के बाद बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित पूसा कृषि विश्वविद्यालय से खाद्य प्रसंस्करण को कैसे बनाते है. इसके बारे में प्रशिक्षण लिया और उसके बाद.

अचार और मुरब्बे का बिजनेस करने लगी. लेकिन दोस्तों इनके पास उस वक़्त उतने पैसे नहीं थे की यह एक बार में अच्छा स्टार्टअप कर सके लेकिन यह हार नहीं मानी और महज 150 रूपये से ही अपना धंधा शुरू की और आज इनका बिजनस लाखो में है.

Exit mobile version