AddText 06 16 10.23.02

बिहार।पटना।मोकामा। बीपीएससी में सफलता हासिल करने वाले अमन कुमार आज मोकामा क्षेत्र में नई पीढ़ी के यूथ आइकन बन चुके हैं। अमन जैसे सफल अभ्यर्थियों को आदर्श मानकर जब युवा पीढ़ी आगे बढ़ेगी तब सफलता जरूर बनेगी। 64वीं बीपीएससी में सफल होने वाले अमन कुमार का रविवार को मरांची में ग्रामवासियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

इस अवसर वक्ताओं ने उपरोक्त बातें कही। मरांची, मोकामा, औंटा, डुमरा सहित आसपास के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने ज्ञान भारती पुस्तकालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में अमन को पुस्तक, फूल माला आदि भेंटकर सम्मानित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि मरांची उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शशिभूषण प्रसाद सिंह रहे और अध्यक्षता प्रो जयप्रकाश सिंह ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ एसके शर्मा, प्रो कैलाश शर्मा, जदयू नेता पवन कुमार, नित्यानंद, विवेकानंद (आईटीओ), बजरंगी शर्मा, आनंद कुमार, डॉ पांडेय, अनिल कुमार आदि ने अमन को आशीर्वाद दिया और युवाओं से अमन की भांति प्रतिभावान बनने की अपील की।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...