Site icon First Bharatiya

पटना में नया बस अड्डा शुरू, मीठापुर से बंद हुआ गाड़ियों का परिचालन

AddText 06 15 06.20.04

आज से शुरू हो रहा है बिहार का सबसे हाईटेक बस स्टैंड 4 जिलों के लिए शुरू होगी बस सेवा जानिए क्या है खासियत : आज से यानी कि 15 जून से बिहार का सबसे हाईटेक और शानदार बस स्टैंड की शुरुआत हो जाएगी इसका मतलब साफ है कि आज से राजधानी पटना का मीठापुर बस स्टैंड का पता बदलने वाला है आज से मीठापुर बस स्टैंड से बस ना खुल कर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसो का परिचालन किया जाएगा इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

15 जून यानी कि आज से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का भ्रमण भी किया है.

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

इस मौके पर उन्होंने द्वितीय चरण के तहत 4 जिलों के लिए बस सेवा नियत तिथि को ही सुचारु रुप से शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ आईएसबीटी में बैठक भी की आपको बता दूं कि यह पाटलिपुत्र बस स्टैंड राजधानी पटना के बैरिया में स्थित है।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

15 जून यानी कि आज से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का भ्रमण भी किया है इस मौके पर उन्होंने द्वितीय चरण के तहत 4 जिलों के लिए बस सेवा नियत तिथि को ही सुचारु रुप से शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ आईएसबीटी में बैठक भी की आपको बता दूं कि यह पाटलिपुत्र बस स्टैंड राजधानी पटना के बैरिया में स्थित है।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

इन जिलों के लिए चलेगी बसे : आज से शुरू होने वाले इस बस टर्मिनल से दूसरे चरण के तहत बिहार के नालंदा नवादा शेखपुरा और जमुई के लिए बसों का परिचालन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से प्रारंभ कर दिया जाएगा और जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से पाटलिपुत्र बस स्टैंड में शिफ्ट कर लिया जाएगा।

मीठापुर बस स्टैंड से बेहतर सुविधा मिलेगा : बैरिया में स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल करीब करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है वही पुराने बस स्टैंड जो मीठापुर में स्थित है वह 8 एकड़ में फैला हुआ था आपको बता दु की 10 एकड़ में आईएसबीटी यानी कि पाटलिपुत्र बस स्टैंड का सिर्फ भवन होगा.

इसके अलावा 11 एकड़ में आईएसबीटी में बसों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी वही यह बस स्टैंड एक हाई टेक बस स्टैंड होने के साथ-साथ इसमें अनेक सुविधाएं दी जाएगी जैसे कि मॉल सिनेमा हॉल गेमिंग जोन होटल रेस्ट्रोरेंट वाईफाई जोन जैसी अनेक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी।

Exit mobile version