AddText 03 16 12.39.52

आपने अक्सर टीवी और न्यूज़पेपर में देवरानी जेठानी के झ’गड़ों की खबरें सुनी होगी,

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

लेकिन आज हम जिन देवरानी जेठानी के बारे में बताने जा रहे हैं

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

उन्होंने एक साथ मिलकर यूपीपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी की और सफल हुईं।

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

ये देवरानी-जेठानी की अनोखी जोड़ी है UP के बलिया जिले की,

जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की साल 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें से जेठानी शालिनी श्रीवास्तव (Shalini Srivastava) का सलेक्शन प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए हुआ

और देवरानी नमिता शरण (Namita Sharan) का सलेक्शन पुलिस उपाधीक्षक की पोस्ट के लिए हुआ।

तभी UPSC 2018 में पुलिस उपाधीक्षक की पोस्ट के लिए उनका चयन हो गया।

वे कहती हैं कि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत रह कर वे महिलाओं की समस्याओं और समाज में व्याप्त कुरीतियों को ख़त्म करने के प्रयास करेंगी।

इसके साथ ही नमिता पुलिस और आम जनता के मध्य की दूरी है को भी कम करने का प्रयास करेंगी,

जिससे लोग पुलिस से डरे नहीं बल्कि बेझिझक होकर अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाएँ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...