1622511913858

विवाह समारोह में दुल्हन के बीमार पड़ जाने और निधन हो जाने के बाद वर-वधू के परिवारों ने मिलकर दूल्हे संग दुल्हन की बहन की शादी करा दी. इटावा जिले के भरथना के समसपुर में हुई यह घटना दो दिन पहले की है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

विवाह समारोह में दुल्हन के बीमार पड़ जाने और निधन हो जाने के बाद वर-वधू के परिवारों ने मिलकर दूल्हे संग दुल्हन की बहन की शादी करा दी. इटावा जिले के भरथना के समसपुर में हुई यह घटना दो दिन पहले की है. वरमाला पहनाए जाने और अन्य रीति-रिवाजों को पूरा किए जाने के बाद वर-वधू फेरे लगाने की तैयारी में थे, तभी दुल्हन सुरभि अपने होने वाले पति मंजेश कुमार के बगल में गिर गई.

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

तभी डॉक्टर को मंडप में बुलाया गया, जिसने आकर दुल्हन को मृत करार दिया. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया. देखते ही देखते शादी का जश्न मातम में बदल गया. सुरभि के भाई सौरभ ने कहा, ‘हमें नहीं पता था कि उस स्थिति में क्या करना है. दोनों परिवार एक साथ बैठे, तो किसी ने सुझाव दिया कि मेरी छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी जाए. परिवारों ने इस पर चर्चा की और दोनों सहमत हो गए.’

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

साली के साथ कर दी गई शादी

सुरभि के शव को दूसरे कमरे में रखा गया और मंजेश की शादी निशा के साथ करा दी गई. शादी के बाद जब बारात चली गई, तो सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया. सुरभि के चाचा अजब सिंह ने कहा, ‘यह हमारे परिवार के लिए एक कठिन समय था. एक बेटी कमरे में मृत पड़ी थी और दूसरी बेटी की शादी दूसरे कमरे में की जा रही थी. हमारे सामने इस तरह की परिस्थिति कभी नहीं आई

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

साभार :- Zee media

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...