अगर आप भी चाहती हैं कि घर में मौजूद इन्वर्टर के साथ बैटरी भी सालों-साल चले, तो उसकी देखभाल के लिए अपनाएं ये तरीका। आज के समय में बड़े शहरों से लेकर गांव और देहातों में भी इन्वर्टर का इस्तेमाल आसानी से देखा जा सकता है। सर्दियों के दिनों में तो कम लेकिन, गर्मियों के दिनों में इसकी मांग सबसे अधिक होती है। एक तरह पूरे साल भी इसकी ज़रूरत पड़ती है। बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा दूर करने से लेकर कई अन्य कामों के इस्तेमाल में इसका उपयोग काफी होता है। ऐसे में इसकी सही से देखभाल भी करना बहुत ज़रूरी है।

कई लोगों को लगता है कि लाइट तो हमेशा रहती हैं, फिर इसकी देखभाल की क्या ज़रूरत?, और जब लाइट चली जाती हैं और ऊपर से इन्वर्टर भी ख़राब हो, तो फिर उस समय होने वाली परेशानी को शब्दों में उल्लेख नहीं किया जा सकता है। अगर आपके भी घर में इन्वर्टर है, तो इस लेख में हम आपको उसकी सही से देखभाल करने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर इन्वर्टर की बैटरी को भी ख़राब होने से बचा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

अगर किसी भी मौसम में इन्वर्टर को सही सलामत रखना है, तो सबसे पहले ये ज़रूरी है कि आप ओवर लोड पर ध्यान दें। खासकर गर्मियों के मौसम में लगभग सभी रूम्स में पंखे के साथ-साथ लाइट जलाने से इन्वर्टर पर अधिक लोड पड़ता है, जिसके कारण जल्दी ही ख़राब होने का चांस रहता है। इसके लिए जितना ज़रूरी है उस हिसाब से ही इन्वर्टर द्वारा लाइट्स जलाकर रखें। इससे बिजली की बचत भी होगी और इन्वर्टर जल्दी ख़राब भी नहीं होगी।

किसी भी सामान को रखने के लिए एक सुनिश्चित जगह होती है। ऐसा नहीं की फ्रिज लिया और बाथरूम में रख लिया। जिस तरह से फ्रिज को रखने के लिए हवादार जगह का सही होती है, ठीक उसी तरह इन्वर्टर को रखने के लिए भी हवादार जगह का ही चुनाव करें।

दीवार से चिपकाकर तो आप कतई न रखें। दीवार में सीलन होने की वजह से इन्वर्टर के साथ बैटरी भी जल्दी ख़राब हो सकती है। इन्वर्टर एक फैन युक्त मशीन है जिसके लिए हवादार जगह ही सही है। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...