इस वक्त की बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए यह राहत की खबर है। दरअसल 3 साल पुराने DLF रिश्वत मामले में CBI ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

1621678459044

खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें  अप्रैल महीने में जमानत दी गई थी। इससे पहले उन्होंने करीब तीन साल जेल में बिताए थे। अब डीएलएफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने लालू यादव को क्लीन चिट दे दी है।  

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CBI की आर्थिक अपराध शाखा ने 2018 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लालू और रियल एस्टेट डेवलपर DLF समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी। लालू यादव पर आरोप लगाया गया था

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

कि DLF समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश की और इसी दौरान उन्हें कथित रिश्वत के तौर पर साउथ दिल्ली के एक पॉश इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी। 

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...