Screenshot 20210522 130031 01

जबलपुर। लॉकडाउन में जहां रेलवे बहुत सारी ट्रेनों को यात्री न मिलने और संक्रमण के चलते बंद कर रहा है, वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिन्हें निर्बाद्ध चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनों तीन राज्यों को जोडकऱ चलती हैं। जिसमें हजारों की संख्या में यात्री मिलते हैं। रेलवे का यह निर्णय उन हजारों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है।

Also read: Gold Price News : थमने का नाम नहीं ले रहा है सोना का भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है जान लीजिये आज कितना बढ़ा दाम?

रेल प्रशासन के अनुसार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दौड़ाई गई कुछ स्पेशल टे्रनें अभी चलती रहेंगी। इसमें शहर सहित पश्चिम मध्य रेल से होकर चलने वाली आठ स्पेशल टे्रनें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का क्रम जारी होने से ट्रेनों में लगातार यातायात दबाव बना हुआ है।

Also read: बिहार के इस रूट पर पूरा हो गया दोहरीकरण का काम लोगों का महीनों का इन्तजार हुआ पूरा, जाने पूरी बात…

इस रूट पर अतिरिक्तयातायात क्लीयर करने के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें कई ट्रेनों की अवधि में 2 जून तक विस्तार कर कई और ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित तिथि और समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी। कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्री इन समर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के इन 10 जिला के लिए जारी हुआ अलर्ट होगी मुसलाधार बारिश, जानिये पूरी अपडेट…

पुणे-गोरखपुर-पुणे(01329/01330) पुणे-दानापुर-पुणे(01331/01332) पुणे-दरभंगा-पुणे(01333/01334) सीएसएमटी-गोरखपुर- सीएसएमटी(01359/01360) सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी(01361/01362) सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी(01363/01364) सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी(01365/01366)

Also read: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के बीच चलेगी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस जाने…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...