Site icon First Bharatiya

पटना में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज जाम से मिलेगा निजात

1621509232881

उत्तर दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महत्वकांक्षी गंगा नदी पर कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है निर्माणाधीन पुल के संपर्क पथ को ग्रीन कॉरिडोर औरंगाबाद से दरभंगा तक विस्तार करने की योजना पर भी जोर शोर से कार्य शुरू है इस पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्र के चतुर्दिक विकास होगा वहीं से पटना शहर के रिंग रोड से भी जोड़ने की कवायद तेज है.

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

इसके बन जाने पर राजधानी पटना से दरभंगा जयनगर आदि जगहों पर पहुंचना काफी आसान हो जाएगा साथ साथ इस क्षेत्र का विकास होगा साथ ही पल निर्माण कंपनी कार्य जल्द पूरा कराने में प्रयासरत है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण भारत की कंपनी एलएनटी और कोरिया की डेब्यू के सहयोग से किया जा रहा है ।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

वही इस पल की कुल लंबाई 22 किलोमीटर 760 मीटर है जिसमें मुख्य पुल 9 किलोमीटर 76 मीटर है उत्तर दिशा में सड़क की लंबाई 8 किलोमीटर से अधिक है कुल संपर्क पथ की लंबाई 13 किलोमीटर है यह पुल महात्मा गांधी सेतु से लगभग 10 किलोमीटर पूरब गंगा नदी पर कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच बन रहा है.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

इस पुल की प्रमुख विशेषताओं में आठ रैंप शामिल है जो कि विभिन्न जगहों पर बनाए जाएंगे पटना जिले के संबलपुर के निकट एनएच 30 से होते हुए गंगा नदी पार कर राघोपुर दियारा चल के साथ राजस्व गांव रुस्तमपुर जहांगीरपुर सैफाबाद हेमतपुर जफराबाद से होकर गुजरेगी क्षेत्र के माध्यम से नीचे उतर रहा है ताकि मौसम में रुकावट कहीं भी आ जा सके दूसरी ओर दिशा में भी गंगा नदी के बीच में पार्क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है कार्य प्रगति पर हो जाए इसके बाद के समय में भी किसी तरह के कार्य में रुकावट नहीं होगी.

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

Exit mobile version